रायपुर : राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित वृंदावन हाल में वैदेही मुस्कान सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा अपराजिता सम्मान का आयोजन किया गया. इस आयोजन में अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने वाली 25 महिलाओं का सम्मानित किया गया.
विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट पहचान बनाने वाली 25 महिलाओं का हुआ सम्मान - cg news
वैदेही मुस्कान सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा अपराजिता सम्मान का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को कराने का उद्देश्य महिलाओं के विशेष कार्यों को लोगों तक पहुंचाना था.
![विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट पहचान बनाने वाली 25 महिलाओं का हुआ सम्मान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2851253-905-482ec579-b886-4144-93db-2e40490bb73a.jpg)
दरअसल, इस कार्यक्रम को कराने का उद्देश्य महिलाओं के विशेष कार्यों को लोगों तक पहुंचाना था. इस आयोजन में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. सोसाइटी का मानना है कि महिलाओं का सम्मान तो होता है, लेकिन महिलाओं को समाज में वह नाम नहीं मिल पाता, जिसकी महिलाएं हकदार हैं. ऐसे में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए समाज को भी आगे आना चाहिए.
उन्होंने कहा है कि वे महिलाएं जो समाज या परिवार में अकेली रहती हैं, उन महिलाओं की मदद कर महिला सम्मान की दिशा में एक पहल की जा सकती. सम्मानित महिलाएं पत्रकारिता, शिक्षा, चिकित्सा और संगीत के क्षेत्र अग्रसर हैं.