रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो गया है. मंगलवार को 24 घंटे के भीतर 109 लोगों की मौत हुई है और रिकॉर्ड 15,121 नए मरीज मिले हैं. मंगलवार को एक्टिव केस की संख्या 1,09,139 पहुंच गई है. राज्य में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंच गया है. राज्य के 21 जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. फिर भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि इस बार लॉकडाउन में ट्रेन और फ्लाइट बंद नहीं की गई है. ट्रेन और फ्लाइट पहले के जैसे ही लगातार चल रही है. कोरोना के प्रकोप को देखते हुए यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है.
रेलवे की गाइडलाइन के अनुसार तमिलनाडु,उत्तराखंड, राजस्थान और ओडिशा के किसी भी स्टेशन और शहर तक सफर करने के लिए 72 घंटे के अंदर की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. रेलवे के अनुसार यात्रियों को सफर शुरू करने से पहले कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य होगा. RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही सफर करने की अनुमति होगी. यदि यात्री के पास कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नहीं होगी तो रेलवे स्टेशन में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टेस्ट की व्यवस्था की है. रायपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है.