छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ सरकार ने बनाया नया रिकॉर्ड, 25 लाख मजदूरों को मिला रोजगार - रोजगार गारंटी योजना

कोरोना के इस संकट काल के दौरान छत्तीसगढ़ ने रोजगार देने में नया रिकॉर्ड बनाया है. 25 लाख मजदूरों को रोजगार देकर प्रदेश ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

migrant labours got employment
छत्तीसगढ़ ने बनाया नया रिकॉर्ड

By

Published : Aug 12, 2020, 2:04 AM IST

Updated : Aug 12, 2020, 12:27 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण के दौर में जहां सभी क्षेत्रों में काम की कमी हुई है, ऐसे में छत्तीसगढ़ ने एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया है. छत्तीसगढ़ में रोजगार गारंटी योजना के तहत एक दिन में 25 लाख मजदूरों के काम करने का नया रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. इन मजदूरों में दूसरे राज्यों से आए मजदूर भी शामिल हैं. पंचायत विभाग संचालक एस प्रकाश ने बताया कि यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. इससे पहले जो हाईएस्ट रिकॉर्ड दर्ज था, उसमें एक ही दिन में लगभग 16 लाख लोगों ने काम किया था. अब यह नया रिकॉर्ड कायम किया गया है. यह रिकॉर्ड अपेक्षाकृत बहुत ज्यादा है.

छत्तीसगढ़ ने बनाया नया रिकॉर्ड

रायगढ़ : प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत मिल रहा रोजगार

कोरोना संक्रमण के बाद से ही प्रवासी मजदूरों का अपने घर लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती थी कि वो बाहर से आए मजदूरों को रोजगार कैसे उपलब्ध कराए. छत्तीसगढ़ सरकार ने रोजगार गारंटी योजना के तहत लाखों मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया है. सरकार ने प्रदेश के अलावा बाहर से आए मजदूरों को भी ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने की कोशिश की है, जिसका परिणाम सामने है.

लॉकडाउन में मनरेगा मजदूरों के लिए बना वरदान, 92 करोड़ से अधिक की राशि का हुआ भुगतान

रोजगार देना बड़ी चुनौती: एस प्रकाश

पंचायत विभाग संचालक एस प्रकाश ने बताया कि हमारे सामने प्रवासी मजदूरों को रोजगार देना एक बड़ी चुनौती थी. मजदूरों को उनके स्किल को देखते हुए काम देना था. विभाग ने कोशिश की है कि सभी को काम मिले और कहीं न कहीं यह कोशिश रंग भी लाई है. कोरोना संक्रमण के दौरान कई लोगों के पास काम नहीं था, लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा, ऐसे में छत्तीसगढ़ के ये आंकड़े वाकई राहत देने वाले हैं.

Last Updated : Aug 12, 2020, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details