रायपुर: कोरोना संक्रमण के दौर में जहां सभी क्षेत्रों में काम की कमी हुई है, ऐसे में छत्तीसगढ़ ने एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया है. छत्तीसगढ़ में रोजगार गारंटी योजना के तहत एक दिन में 25 लाख मजदूरों के काम करने का नया रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. इन मजदूरों में दूसरे राज्यों से आए मजदूर भी शामिल हैं. पंचायत विभाग संचालक एस प्रकाश ने बताया कि यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. इससे पहले जो हाईएस्ट रिकॉर्ड दर्ज था, उसमें एक ही दिन में लगभग 16 लाख लोगों ने काम किया था. अब यह नया रिकॉर्ड कायम किया गया है. यह रिकॉर्ड अपेक्षाकृत बहुत ज्यादा है.
रायगढ़ : प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत मिल रहा रोजगार
कोरोना संक्रमण के बाद से ही प्रवासी मजदूरों का अपने घर लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती थी कि वो बाहर से आए मजदूरों को रोजगार कैसे उपलब्ध कराए. छत्तीसगढ़ सरकार ने रोजगार गारंटी योजना के तहत लाखों मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया है. सरकार ने प्रदेश के अलावा बाहर से आए मजदूरों को भी ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने की कोशिश की है, जिसका परिणाम सामने है.