रायपुर:रायपुर में कोरोना विस्फोट (Corona in Raipur) को देखते हुए शासन-प्रशासन अस्थाई कोविड अस्पताल बनाने में जुटी हुई है. बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में 300 बेड का अस्थाई कोविड अस्पताल शुरू हुए सिर्फ तीन दिन हुए हैं. इन तीन दिनों के अंदर ही यहां 25 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. लगातार हो रही मौतों से मृतक के परिजन शासन-प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. अस्पताल में अभी 200 मरीजों का इलाज चल रहा है.
मरीज बोले: कोई व्यवस्था नहीं
अस्थाई कोविड-19 अस्पताल को प्रशासन ने सर्व सुविधा युक्त बताया था. अस्पताल के अंदर से कई चौंकाने वाला वीडियो सामने आ रहा है. अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों का कहना है कि वहां किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं है. बड़े-बड़े दावे और प्रचार किए गए, लेकिन यहां मरीजों को देखने के लिए कोई स्टाफ की व्यवस्था नहीं है. इसके चलते मरीजों की मौत हो रही है. इंडोर स्टेडियम अस्थाई कोविड अस्पताल में व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है.
कोरोना से सावधान! छत्तीसगढ़ के श्मशान घाट की ये तस्वीरें आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी