बेंगलुरु/रायपुर:कर्नाटक के बेंगलुरु में बीते पांच दिनों (6 से 10 अगस्त) में 242 बच्चे कोविड-19 पॉजीटिव पाए गए हैं. यह आंकड़े बेंगलुरु की सिविक बॉडी बीबीएमपी की ओर से जारी किए गए हैं. कोविड पॉजीटिव 242 बच्चों में से 106 बच्चों की उम्र 9 साल से भी कम है. जबकि कोविड पॉजीटिव 136 बच्चों की उम्र 9 से 19 साल के बीच है. वहीं कुल 123 लड़कियां और 119 लड़के कोविड-19 संक्रमित हैं. इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग ने यह चेतावनी दी है कि कोविड पॉजीटिव लोगों की यह संख्या बढ़ भी सकती है.
घर में ही बच्चों को रख करनी होगी निगरानी
इधर, हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी कोरोना की तीसरी लहर आना बाकी है. इससे पहले ही बेंगलुरु में कोरोना संक्रमित बच्चों की यह संख्या चिंता योग्य है. हमें अपने बच्चों को घर में ही अपनी निगरानी में रखकर उनकी देखभाल करनी होगी. जब तक बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन नहीं उपलब्ध होती तब तक सावधानी बरतना बेहद जरूरी है.