छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

GOOD NEWS: रायपुर रेलवे मंडल के इन 24 स्टेशनों के यात्रियों को मिलेगा फ्री Wi-Fi

रायपुर रेलवे मंडल ने जल्द ही 24 अन्य स्टेशनों पर निशुल्क वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है.

रायपुर रेलवे स्टेशन

By

Published : Jul 30, 2019, 3:28 PM IST

Updated : Jul 30, 2019, 4:18 PM IST

रायपुर: रायपुर रेलवे मंडल अंतर्गत छोटे स्टेशनों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रायपुर रेलवे मंडल ने जल्द ही 24 अन्य स्टेशनों पर निशुल्क वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. इसके लिए रेल नेट को गूगल से जोड़ दिया गया है.

रायपुर रेलवे मंडल के 24 स्टेशनों के यात्रियों को मिलेगा फ्री Wi-Fi

मंडल द्वारा दी गई इस सुविधा से रेल यात्रियों को ट्रेन के इंतजार के दौरान ट्रेन परिचालन की जानकारी दी जाएगी. इसका उपयोग हाई डेनसिटी वाले वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए भी कर सकते हैं. फास्ट नेटवर्क होने से कार्यालय का काम भी ऑनलाइन कर सकते हैं.

इन 24 स्टेशनों पर मिलेगी मुफ्त वाईफाई की सुविधा
टाटा ट्रस्ट की ओर से इन 24 स्टेशनों पर रेलवे की देखरेख में वाई-फाई की सुविधा प्रदान की जाएगी.

  • दाधापारा, बिल्हा, दगोरी, निपानिया.
  • भाटापारा, हथबंद, सिलयारी, मांढर.
  • उरकुरा, मंदिर हसौद, लखोली, कुम्हारी, भिलाई.
  • भिलाई नगर, मरोदा, रिशामा, गुंडरदेही.
  • लाटाबोड, बालोद, कुसुम, दल्ली राजहरा.
  • गुडूम, भानूप्रतापपुर, और केवटी स्टेशन शामिल हैं.

200 लोग एक साथ जुड़ेंगे एक्सेस प्वाइंट से
वाई-फाई सेवा से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को HD क्वॉलिटी के वीडियो, फिल्मी गाने और गेम डाउनलोड करने को मिलेगा. यह सुविधा 1GB पीएस हाई स्पीड इंटरनेट बैंडविथ के साथ दी गई है. अधिकतम 200 लोगों को एक एक्सेस प्वॉइंट के साथ जोड़ा जा सकता है.

रायपुर मंडल में रायपुर, दुर्ग, भिलाई पावर हाउस और तिल्दा स्टेशन पर निरंतर वाईफाई सेवाएं यात्रियों को प्रदान की जा रही हैं. रायपुर में 49 एक्सेस वॉइस के साथ 9600 लोग, दुर्ग में 24 एक्सेस प्वाइंट के साथ 4800 लोग, भिलाई पावर हाउस में 18 एक्सेस प्वाइंट के साथ 3600 लोग और तिल्दा में दो एक्सेस प्वाइंट के साथ 400 लोग एक समय में कनेक्ट हो सकते हैं.

Last Updated : Jul 30, 2019, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details