छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गर्मी से राहत: बारिश की वजह से तापमान में गिरावट - छत्तीसगढ़ में आज का तापमान

छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों के तापमान पर एक नजर.

rain
बारिश

By

Published : Mar 24, 2021, 8:02 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. प्रदेश में मार्च की गर्मी के बीच तेज हवाओं के साथ रुक-रुककर बारिश हो रही है. बारिश की वजह से तापमान सामान्य बना हुआ है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदेश में एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है. पश्चिमी विक्षोभ में हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस है. न्यूनतम तापमान की बात करें, तो ये 21 डिग्री सेल्सियस है. मौसम विभाग के अनुसार ऐसा मौसम अगले दो-तीन दिनों तक बना रहेगा.

छत्तीसगढ़ के जिलों में तापमान
जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 34°C 21°C
बिलासपुर 34°C 21°C
दुर्ग 33°C 21°C
अंबिकापुर 33°C 19°C
कोरबा 35°C 21°C
बस्तर 35°C 21°C
रायगढ़ 36°C 22°C
बलौदाबाजार 34°C 21°C
राजनांदगांव 33°C 21°C
जशपुर 33°C 21°C
धमतरी 32°C 19°C
महासमुंद 34°C 22°C
बेमेतरा 33°C 21°C

ABOUT THE AUTHOR

...view details