छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: प्रवासी मजदूरों के लिए 29 अफसरों की टीम करेगी व्यवस्था, ये हैं फोन नंबर - रायपुर में नोडल अधिकारी

राजधानी रायपुर आने वाले प्रवासी मजदूरों के रुकने, खाने-पीने और उन्हें घर पहुंचाने की व्यवस्था करने के लिए कलेक्टर एस भारतीदासन ने 24 घंटे की शिफ्ट में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है.

raipur officers duty on lockdown
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : May 11, 2020, 11:26 PM IST

Updated : May 11, 2020, 11:50 PM IST

रायपुर: कलेक्टर एस भारतीदासन ने 24 घंटे की शिफ्ट में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है. जिले में आने वाले मजदूरों की रुकने और उनके गृहग्राम पहुंचाने की व्यवस्था को लेकर ऐसा शेड्यूल बनाया गया है, ताकि 24 घंटे अधिकारी मौजूद रहें और मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही उनके घर जाने की व्यवस्था की जा सके.

नोडल अधिकारियों की शिफ्ट

इसे लेकर नोडल अधिकारी और जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव सिंह ने जानकारी दी है.

नोडल अधिकारियों की शिफ्ट

इस तरह लगेगी शिफ्ट

  • पहले शिफ्ट के प्रभारी अधिकारी नवल किशोर पांडेय होंगे, जो लोक निर्माण विभाग रायपुर संभाग के कार्यपालन अभियंता हैं. जिनका मोबाइल नंबर 94076-25500 है. इनकी शिफ्ट का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक है.
  • दूसरे शिफ्ट के अधिकारी एचके गौर, कार्यपालन अभियंता, जल प्रबंधन संभाग क्रमांक-1 ,रायपुर की ड्यूटी दोपहर 3 बजे से रात के 11 बजे तक लगाई गई है.
  • तीसरे शिफ्ट के प्रभारी अधिकारी पवन कुमार अग्रवाल, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक-3, रायपुर हैं. जिनका मोबाइल नंबर 98261-98288 है. इनकी ड्यूटी रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक लगाई गई है.

सभी व्यवस्थाओं पर रखी जाएगी नजर

सभी शिफ्ट प्रभारी अधिकारी और अधिकारियों के साथ काम करने वाले कर्मचारी आने वाले व्यक्तियों का काउंटर में पंजीयन कर चिकित्सा परीक्षण कराने में सहयोग करेंगे. इसके साथ ही हर दिन बांटे जाने वाले आवश्यक सामानों की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे. सभी अधिकारी और कर्मचारी शिफ्ट प्रभारी अधिकारी सहायक श्रमायुक्त युके कच्छप, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सौलाभ साहू और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से समन्वय करते हुए कार्य करेंगे.

Last Updated : May 11, 2020, 11:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details