छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव का आगाज, छत्तीसगढ़ के युवा भी हुए शामिल - खुद में ढालने की कोशिश

स्वामी विवेकानंद के 157 वीं जयंती के अवसर पर 12 जनवरी से राजधानी में 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव का आगाज किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के युवाओं ने शिरकत की है.

राष्ट्रीय युवा उत्सव में छत्तीसगढ़ के युवा
राष्ट्रीय युवा उत्सव में छत्तीसगढ़ के युवा

By

Published : Jan 12, 2020, 10:22 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वामी विवेकानंद की 157 वीं जयंती के अवसर पर 12 जनवरी से 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव का आगाज किया गया है. जहां देशभर के अलग-अलग प्रदेशों से युवाओं का आना लगा हुआ है. राष्ट्रीय युवा उत्सव के पहले दिन ही युवाओं में अच्छा खासा जोश देखने को मिल रहा है.

राष्ट्रीय युवा उत्सव में छत्तीसगढ़ के युवा
राष्ट्रीय युवा उत्सव 12 जनवरी से 16 जनवरी 2020 तक चलेगा. पहले दिन ही युवा उत्सव की शुरुआत के बाद से युवाओं में परफॉर्मेंस को लेकर काफी एक्साइटमेंट देखा जा रहा है. सभी युवा काफी रोमांचित और उत्साहित नजर आ रहे हैं. इस प्रतियोगिता में शिरकत करने आए छत्तीसगढ़ की टीम से ETV भारत ने खास बातचीत की. युवाओं ने बताया कि वह रायपुर से आए हैं.

एक दूसरे की संस्कृति में ढलने की कोशिश

यहां आए हर प्रदेश से युवाओं में एक दूसरे की संस्कृति को जानने की उत्सुकता है. वे दूसरे राज्यों की संस्कृति में ढलने की कोशिश कर रहे हैं. टोली के एक और शख्स ने बताया कि 'यहां पर उन्होंने कर्नाटक, गुजरात, केरल, उत्तराखंड जैसे कई प्रदेशों से आए युवाओं से मुलाकात की और उनसे बातचीत.

अनेकता में एकता की मिसाल
बता दें कि 4 दिनों तक चलने वाले इस राष्ट्रीय युवा उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा तमाम तरह की गतिविधियां देखी जाएंगी. जिसमें अनेकता में एकता का संदेश देते देश के युवा दिखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details