छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जेलों में फिजिकल डिस्टेंस का पालन कराने 2368 बंदियों को किया गया रिहा

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर लोकल टूरिज्म को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कार्य-योजना तैयार करने की बात कही है.

tamradhwaj sahu
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

By

Published : Apr 25, 2020, 8:38 PM IST

रायपुर :गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने Chhattisgarh Infotech Promotion Society (CHiPS) के कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्य मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना एवं आंध्रप्रदेश की सीमाओं सहित जिले की सीमाओं को सील करते हुए प्रतिबंधित किया गया है. वहीं पुलिस मुख्यालय में कोरोना सेल गठित की गई है, जहां 24 घण्टे सभी जिलों से सतत् संपर्क स्थापित कर कानून व्यवस्था पर निगरानी रखी जा रही है.

उन्होंने बताया कि 'लॉकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए 1316 FIR, 1110 गिरफ्तारी, 2020 वाहन जब्ती और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 97 लाख 94 हजार 595 रुपये जुर्माना राशि वसूली की गई. साहू ने बताया कि प्रदेश की जेलों में कैदियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ ही अनेक सावधानियां बरती जा रही हैं. 5 केन्द्रीय जेल, 20 जिला जेल और 8 उप जेलों से अंतरिम जमानत, नियमित जमानत, पैरोल एवं सजा पूरी कर चुके 2368 बंदियों को रिहा किया गया है.

टूरिज्म को बढ़ावा देने का काम शुरू

उन्होंने बताया कि 'पिछले पांच दिनों में लोक निर्माण विभाग की ओर से 40 सड़क, 42 भवन और 22 सेतु निर्माण के कार्य शुरू किए गए हैं. वहीं देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए लोकल टूरिज्म को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कार्य-योजना तैयार की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details