COVID 19: छत्तीसगढ़ की अलग-अलग जेलों से 2,368 कैदी रिहा - 2368 कैदी रिहा
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने जेलों से कैदियों की संख्या कम करने का फैसला लिया था, जिसके मद्देनजर 2 हजार 368 कैदियों को छोड़ा गया.
![COVID 19: छत्तीसगढ़ की अलग-अलग जेलों से 2,368 कैदी रिहा raigarh jail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6930638-376-6930638-1587782340555.jpg)
रायपुर: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए राज्य के विभिन्न जेलों से अब तक कुल 2 हजार 368 कैदियों को छोड़ा जा चुका है, जिनमें से 1 हजार 123 कैदियों को अंतरिम जमानत पर, 865 कैदियों को नियमित जमानत पर, 300 कैदियों को पेरोल और 54 कैदियों को सजा पूरी करने पर छोड़ा गया है. 432 (2) के तहत 26 कैदियों को विभिन्न जेलों से छोड़ा गया है.
बता दें कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जेलों में कैदियों की संख्या कम करने का निर्णय लिया गया था, ताकि जेलों में बंद कैदियों में कोरोना वायरस का खतरा कम किया जा सके.