छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में 23 आईएएस अधिकारियों का तबादला - बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

छत्तीसगढ़ सरकार ने चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. प्रदेश में एक साथ 23 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है. 2 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं.

23 IAS officers transferred
छत्तीसगढ़ में 23 आईएएस अधिकारियों का तबादला

By

Published : Jun 7, 2023, 9:58 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. राज्य शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किए हैं. इससे पहले 25 अप्रैल 2023 को भी 26 आईएएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए थे. विधानसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इन बदलावों से मौजूदा सरकार को चुनाव में लाभ पहुंचेगा.

इन अधिकारियों का हुआ है तबादला:

आकाश छिकारा- कलेक्टर, गरियाबंद

प्रभात मलिक- कलेक्टर, महासमुंद

सिद्दार्थ कोमल परदेशी- सचिव, स्वास्थ्य व उच्च शिक्षा

संजय अलंग- आयुक्त, रायपुर संभाग

भीमसिंह- आयुक्त, बिलासपुर संभाग

भुवनेश यादव- सचिव, PWD

जेपी पाठक- विशेष सचिव, वाणिज्य कर (आबकारी)

शिखा राजपूत तिवारी- आयुक्त, सरगुजा संभाग

जेपी मौर्य- विशेष सचिव- खनिज संसाधन विभाग

रानू साहू- संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश

निलेश क्षीरसागर- संयुक्त सचिव, GAD

रितेश अग्रवाल- CEO, चिप्स

रणबीर शर्मा- संयुक्त सचिव, महिला एवं बाल विकास

पीएस ध्रुव- संयुक्त सचिव, नगरीय प्रशासन

इंद्रजीत एस चंद्रवाल- MD, पापुनि

पद्मिनी भोई- मिशन संचालक, NRLM

संबित मिश्रा- CEO, जिला पंचायत, जशपुर

अबिनाश मिश्रा- CEO, जिला पंचायत, रायपुर

जितेन्द्र यादव- CEO, जिला पंचायत, रायगढ़

कुमार विश्वरंजन- CEO, जिला पंचायत, दंतेवाड़ा

सारांश मित्तर- MD, CGRIDCL और CSIDC

केडी कुंजाम- MD, खनिज विकास निगम

यशवंत कुमार- सचिव, वाणिज्यकर पंजीयन

Raipur: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल
ट्रांसफर पर जमकर पेन चला रही है सरकार, विपक्ष ने कहा- ये मनमानी है
छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सर्जरी: 12 आईएएस अधिकारियों का तबादला

तबादलों से चुनाव साधने की कोशिश:छत्तीसगढ़ में 23 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. वहीं कुछ आईएएस अधिकारी, जिनके पास कई विभागों का प्रभार था, उनके विभागों में कटौती की गई है. विधानसभा चुनाव 2023 के नजरिये से इस फेरबदल को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. संभावना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुछ दिन बाद सभी अधिकारियों के महत्वपूर्ण बैठक लेने वाले हैं. इस तबादले को उसी बैठक से जोड़कर देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details