छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

घूमने निकली हाथियों की टीम, सोशल मीडिया पर छाया VIDEO

बिलासपुर रेंज आईजी दिपांशु काबरा ने ट्विटर पर हाथियों का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें 23 हाथियों का दल पानी पीने महानदी के तट पर पहुंचा है.

23 elephants drone video posted by IG Kabra in raipur
फाइल इमेज

By

Published : May 4, 2020, 12:00 AM IST

Updated : May 4, 2020, 12:16 AM IST

रायपुर: बिलासपुर रेंज IG दिपांशु काबरा ने ट्विटर पर हाथियों का एक वीडियो शेयर किया है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि- चेतावनी: यह नेट जियो या एनिमल प्लेनेट नहीं है. लेकिन ये छत्तीसगढ़ भूमि का एक मनोरम वीडियो क्लिप है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी टीम में घूमने निकले हैं.

23 हाथियों का ड्रोन वीडियो

उन्होंने वीडियो के बारे में बताया कि यह वीडियो वन विभाग ने उस वक्त कैप्चर किया जब 23 हाथियों का दल महासमुंद के गांव बम्हनी के पास पानी पीने के लिए महानदी के तट पर पहुंचा था. उन्होंने इस वीडियो को अतुल्य भारत के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर भी टैग किया है. अब आईजी काबरा के इस वीडियो को कई आम यूजर्स के साथ वन विभाग के अधिकारी भी रिट्वीट कर रहे हैं, जिसका श्रेय वो आईजी काबरा को दे रहे हैं.

इसके साथ ही, सुधा रमन नाम के एक आईएफस अधिकारी ने इस वीडियो का श्रेय आईजी काबरा को देते हुए ट्विटर पर लिखा- 'हाथियों के इस बड़े परिवार को छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने एक गांव के पास देखा. उन्हें जंगलों में वापस भेजा गया था. ड्रोन से बने वीडियो का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि विशेष रूप से वन्यजीव प्रबंधन और जंगल की आग जैसी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का उपयोग अच्छा और आसान है, लेकिन फुट पेट्रोलिंग की जगह कोई और नहीं ले सकता है.

Last Updated : May 4, 2020, 12:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details