रायपुर: बिलासपुर रेंज IG दिपांशु काबरा ने ट्विटर पर हाथियों का एक वीडियो शेयर किया है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि- चेतावनी: यह नेट जियो या एनिमल प्लेनेट नहीं है. लेकिन ये छत्तीसगढ़ भूमि का एक मनोरम वीडियो क्लिप है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी टीम में घूमने निकले हैं.
घूमने निकली हाथियों की टीम, सोशल मीडिया पर छाया VIDEO - बम्हनी गांव
बिलासपुर रेंज आईजी दिपांशु काबरा ने ट्विटर पर हाथियों का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें 23 हाथियों का दल पानी पीने महानदी के तट पर पहुंचा है.
उन्होंने वीडियो के बारे में बताया कि यह वीडियो वन विभाग ने उस वक्त कैप्चर किया जब 23 हाथियों का दल महासमुंद के गांव बम्हनी के पास पानी पीने के लिए महानदी के तट पर पहुंचा था. उन्होंने इस वीडियो को अतुल्य भारत के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर भी टैग किया है. अब आईजी काबरा के इस वीडियो को कई आम यूजर्स के साथ वन विभाग के अधिकारी भी रिट्वीट कर रहे हैं, जिसका श्रेय वो आईजी काबरा को दे रहे हैं.
इसके साथ ही, सुधा रमन नाम के एक आईएफस अधिकारी ने इस वीडियो का श्रेय आईजी काबरा को देते हुए ट्विटर पर लिखा- 'हाथियों के इस बड़े परिवार को छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने एक गांव के पास देखा. उन्हें जंगलों में वापस भेजा गया था. ड्रोन से बने वीडियो का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि विशेष रूप से वन्यजीव प्रबंधन और जंगल की आग जैसी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का उपयोग अच्छा और आसान है, लेकिन फुट पेट्रोलिंग की जगह कोई और नहीं ले सकता है.