रायपुर:छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से पुलिस आरक्षक के 2259 पदों पर भर्ती की जाएगी. भर्ती की प्रकिया पूरी करने के लिए डीजीपी डीएम अवस्थी ने रेंज स्तर पर भर्ती समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं. उम्मीदवारों की तारीख के हिसाब से चार्ट प्रोग्राम 28 मार्च तक जारी करने का निर्देश दिया गया है. वहीं 1 अप्रैल से 25 अप्रैल तक शारीरिक जांच परीक्षा ली जाएगी.
छत्तीसगढ़ में पुलिस आरक्षकों के 2259 पदों पर भर्ती जल्द
छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से पुलिस आरक्षक के 2259 पदों पर भर्ती की जाएगी. भर्ती की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होगी.
छत्तीसगढ़ में पुलिस आरक्षकों की भर्ती
बता दें कि आरक्षक भर्ती के लिए दिसंबर 2017 में विज्ञापन जारी किया गया था और भर्ती की प्रक्रिया भी उस दौरान पूरी हो गई थी, लेकिन इसी बीच सत्ता में बदलाव के बाद शिकायतों के आधार पर सरकार ने इस पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद सरकार के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी, जिसपर कोर्ट ने सुनवाई के बाद दिसंबर 2019 में सरकार को इस पर फैसला के लिए आदेश दिया था.