छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: 10वीं और 12वीं के पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए आए 22 हजार आवेदन - कॉपी जांच की प्रक्रिया में बदलाव

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम के बाद पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए आवेदन मंगाए गए थे. लगभग 22 हजार आवेदन माध्यमिक शिक्षा मंडल के पास आए हैं.

Board of Secondary Education Raipur
माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़

By

Published : Jul 10, 2020, 10:36 PM IST

रायपुर: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम के बाद पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए आवेदन मंगाए गए थे. आवेदन की प्रकिया अब पूरी हो चुकी है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार सारे आवेदन ऑनलाइन ही लिए हैं. इस बार लगभग 22 हजार आवेदन माध्यमिक शिक्षा मंडल के पास आए हैं. इनमें पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए छात्रों ने प्रदेशभर से आवेदन किए हैं.

वीके गोयल, सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल

बता दें कि, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी होने के 15 दिनों के भीतर ही आवेदन करना था. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने की सुविधा थी. इस बार कोरोना वायरस के कारण कॉपी जांच की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. इस बार कॉपी जांचने वाले शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा मंडल में आकर कॉपी जांचने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि माध्यमिक शिक्षा मंडल कॉपी शिक्षकों के घर भेजेगा. उन्हें घर पर रहकर ही कॉपी की जांच करनी होगी.

पढ़ें:छत्तीसगढ़ के हर गांव में होगा इंडस्ट्रियल पार्क, 20 जुलाई से प्रदेश में शुरू होगी गोबर खरीदी

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने बताया कि, हम इस बार कोरोना वायरस देखते हुए कॉपियों को शिक्षकों के घर तक पहुंचाएंगे. सबसे ज्यादा समय कॉपियों को निकालने में लगता है प्रत्येक बंडल से अलग-अलग कॉपियां निकाली जानी होती है. इसलिए इसमें इस बार जितना समय लगेगा वह महत्वपूर्ण होगा. क्योंकि शिक्षक इस बार अपने घर से कॉपियां चेक करेंगे. साथ ही इस बार चयनित शिक्षकों को ही कॉपी जांचने के लिए चुना गया है, पहले की तरह बड़ी संख्या में शिक्षकों को कॉपियां जांचने की अनुमति नहीं दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details