रायपुर:कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की तारीख बढाकर 17 मई कर दी गई है. इस दौरान बंद पड़े शराब दुकान को सरकार के आदेशानुसार 4 मई से खोल दिया गया है, जिसकी वजह से लोगों की भीड़ शराब दुकानों पर दिख रही है. हालांकि, भीड़ को व्यवस्थित करने और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करवाने के लिए शराब दुकानों में बैरिकेटिंग और मार्किंग किया गया है. बावजूद इसके आरंग के देशी और अंग्रेजी शराब दुकानों में सोमवार को सुबह से ही भीड़ देखने को मिली.
महज 8 घंटे में आरंग में बिकी 22 लाख रुपये की शराब पढ़ें: बिलासपुर: शराब ने ली बाइक सवार की जान, हादसे में 2 गंभीर घायल
सुबह 8:00 से शाम 7 बजे तक दुकान खोले जाने की अनुमति प्रशासन द्वारा दी गई है, लेकिन प्रशासन की ओर से आए आदेश के बाद आरंग में शाम 4 बजे दुकानों को बंद कर दिया गया. ऐसे में लोगों की भीड़ काफी देखी गई. वहीं इस बार शासन द्वारा शराब के कीमतों में भी वृद्धि किया गया है.
पहले प्लेन क्वॉर्टर जहां 60 रुपये में आता था, वो अब 80 रुपये का मिल रहा है. वहीं मसाला क्वॉर्टर 70 से 90 और गोवा का क्वॉर्टर 80 से 100 रुपये हो गया है. सोमवार को पहले ही दिन 8 घंटे में शराब दुकान में लगभग 22 लाख की बिक्री हुई है. यह कहा जा सकता है कि आरंग के लोग 22 लाख की शराब एक ही दिन में पी गए. आगामी आदेश तक आरंग में शराब की दुकानें सुबह 8 बजे से 4 बजे तक ही खोला जाएगा.
बता दें, ऐसा माना जा रहा था कि लॉकडाउन लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. ऐसे में शराब दुकान खुलने के पहले ही दिन 22 लाख की शराब आरंग में ही खप गई है. कुछ दिनों पहले जो लोग ये कह रहे थे कि उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है, तो वैसे लोगों के पास शराब खरीदने के पैसे कहा से आ रहे हैं.