छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: 20 इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर के तबादले, एसएसपी ने जारी किए आदेश - . खमारडीह थाना प्रभारी

एसएसपी अजय यादव ने बुधवार को 20 इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर के तबादले के आदेश जारी किए हैं. खमारडीह थाना प्रभारी ममता शर्मा अली को महिला थाने का प्रभारी बनाया गया है.

22 Inspector and Sub Inspector transferred in Raipur
22 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के तबादला

By

Published : Aug 25, 2021, 10:54 PM IST

रायपुर: एसएसपी अजय यादव ने बुधवार को 20 इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर का तबादला आदेश जारी किया है. खमारडीह थाना प्रभारी ममता शर्मा अली को महिला थाने का प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह इंस्पेक्टर वीरेंद्र चंद्रा को रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर से साइबर सेल का प्रभारी बनाया गया है.

रायपुर एसएसपी द्वारा जारी किए गए आदेश में दो सब इंस्पेक्टर, सिराज खान और गुरविंदर सिंह संधू के साथ- साथ 20 इंस्पेक्टर के तबादले किए हैं. वहीं खमारडीह थाना प्रभारी ममता शर्मा अली को महिला थाने का प्रभारी बनाया गया है. आजाद चौक थाना प्रभारी सत्य प्रकाश तिवारी को गुढ़ियारी थाने का प्रभारी बनाया गया. महिला थाने की प्रभारी मंजूलता राठौर को नई जिम्मेदारी देते हुए उन्हें खमारडीह थाने का प्रभारी बनाया गया है.

कोंडागांव: DFO के तबादले से नाराज ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

मौदहापारा थाना प्रभारी यदुमणि सिदार को पुरानी बस्ती थाने का प्रभारी बनाया गया. यातायात इंस्पेक्टर यश किरणदीप ध्रुव को रक्षित आरक्षित केंद्र रायपुर भेजा गया है. यातायात इंस्पेक्टर कुंज बिहारी नागे को रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर स्थानांतरित किया गया है. इंस्पेक्टर लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल को रक्षित आरक्षित केंद्र रायपुर से थाना प्रभारी मौदहापारा बनाया गया.

आरंग थाना प्रभारी लेखधर दीवान को तिल्दा नेवरा का थाना प्रभारी बनाया गया है. यातायात इंस्पेक्टर सोहनलाल सिन्हा को रक्षित आरक्षित केंद्र रायपुर तबादला किया गया है. सरस्वती नगर थाना प्रभारी गौतम चंद गावडे को यातायात इंस्पेक्टर बनाया गया है. वहीं पुरानी बस्ती थाना प्रभारी राजेश सिंह को आमानाका थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

रवि शंकर तिवारी गुढ़ियारी थाना प्रभारी को थाना प्रभारी आजाद चौक का प्रभार सौंपा गया है. दीपेश सैनी को रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर से यातायात इंस्पेक्टर बनाया गया. शरद कुमार चंद्रा थाना तिल्दा नेवरा को थाना प्रभारी आरंग बनाया गया है.

सुदर्शन ध्रुव को रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर से यातायात इंस्पेक्टर बनाया गया है. आमानाका थाना प्रभारी भरत बरेट को थाना प्रभारी उरला का प्रभार सौंपा गया है. कृष्ण चंद्र सिदार थाना प्रभारी गोबरा नवापारा को थाना प्रभारी राखी का प्रभार सौंपा गया है. थाना प्रभारी उरला अमित तिवारी को थाना प्रभारी सरस्वती नगर का प्रभार दिया गया है. अशफाक अहमद अंसारी थाना प्रभारी राखी को गोबरा नवापारा थाने का प्रभार सौंपा गया है. वीरेंद्र चंद्रा को रक्षित आरक्षित केंद्र रायपुर से साइबर सेल का प्रभारी बनाया गया है. सब इंस्पेक्टर सिराज खान को प्रभारी रामनगर चौकी से तबादला करते हुए उन्हें उरला थाना भेजा गया है. इसी तरह सब इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह संधू को थाना राजेंद्र नगर से प्रभारी रामनगर चौकी बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details