छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Merry Christmas 2021: 22 फीट के सांता क्लॉज को देख खुश हुए बच्चे, विश के लिए लिख रहे चिट्ठी - 22 feet Santa Claus in mall

आज क्रिसमस मनाया जा रहा है. इस मौके पर रायपुर में 22 फीट का सांता क्लॉज (Santa Claus) बनाया गया है. जो मॉल में आने वाले लोगों को बेहद आकर्षित कर रहा है. सांता क्लॉज के सामने खड़े होकर बच्चे और बड़े सभी सेल्फी और फोटो खिंचवा रहे हैं.

Santa Claus in mall Raipur
22 फीट का सांता क्लॉज

By

Published : Dec 25, 2021, 9:39 AM IST

Updated : Dec 25, 2021, 3:26 PM IST

रायपुर: भारत समेत दुनिया भर में आज क्रिसमस (Merry Christmas 2021) का त्यौहार मनाया जा रहा है. क्रिसमस गॉड यीशु (God Jesus) के जन्म का उत्सव मनाने का दिन हैं. इस दिन लोग समारोह करते हैं, क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) सजाते हैं और लोगों को 'मैरी क्रिसमस' बोलकर विश करते हैं. राजधानी रायपुर में क्रिसमस (Merry Christmas 2021) की धूम नजर आ रही है. एक तरफ चर्च को सुंदर तरह से सजाया गया है तो वही दूसरी तरफ बाजारों और मॉल में भी क्रिसमस (Merry Christmas 2021) की धूम है.

रायपुर में 22 फीट का सांता क्लॉज

मॉल में 22 फीट का सांता क्लॉज

रायपुर के जीई रोड स्थित एक मॉल को सुंदर तरह से डेकोरेशन किया गया है. जिसके साथ ही यहां 22 फीट का सांता क्लॉज (Santa Claus) बनाया गया है. जो मॉल में आने वाले लोगों को बेहद आकर्षित कर रहा है. सांता क्लॉज के सामने खड़े होकर बच्चे और बड़े सभी सेल्फी और फोटो खिंचवा रहे हैं. इसके साथ ही सांता क्लॉज (Santa Claus) के बगल में एक विश बॉक्स (Wish Box) रखा गया है. जहां बच्चे अपनी विश (Wish) लिखकर बॉक्स में डाल रहे हैं.

मैरी क्रिसमस (Merry Christmas 2021) के मौके पर बच्चों ने बताया है कि वह हर साल अपने परिवार के साथ धूमधाम से क्रिसमस का त्यौहार बनाते हैं. बच्चों ने अपनी अपनी विश हमें बताई. किसी ने फुटबॉल, किसी ने रिमोट कंट्रोल कार मांगी है तो किसी बच्चे ने अपने फ़ेवरेट वीडियो गेम की सीडी की विश मांगी.

विशिंग बॉक्स

विशिंग बॉक्स से बच्चों को मिलेगा गिफ्ट

वहीं मॉल के मैनेजर जीजो जॉय ने बताया कि हर साल सभी त्योहार अच्छे से सेलिब्रेट किए जाते हैं. कोरोना संक्रमण के कारण हम त्यौहार अच्छे से सेलिब्रेट नहीं कर पाए हैं. लेकिन इस बार हम क्रिसमस (Merry Christmas 2021) का त्यौहार धूमधाम से मना रहे हैं. हमने इन हाउस 22 फीट का सांता क्लॉज बनाया है, जो मूव्मेंट करता है. यह ऐसा सांता क्लॉज (Santa Claus) बच्चों को गिफ्ट देगा. इसके लिए हमने एक छोटा सा विशिंग बॉक्स बनाया है. इस विशिंग बॉक्स में बच्चे कुछ भी गिफ्ट लिखेंगे. उसे सांता की तरह से मॉल द्वारा दिया जाएगा. विशिंग बॉक्स से 10 बच्चों का चयन किया जाएगा और उन्हें गिफ्ट दिया जाएगा.

Last Updated : Dec 25, 2021, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details