छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur : 212 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े पीएम मोदी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

रायपुर में रोजगार मेले का आयोजन करके युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इसमें सरकारी नौकरी पाने वाले 212 युवक और युवतियां शामिल हुए. सभी ने नियुक्ति पत्र मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल थे.

Raipur latest news
रोजगार मेले में युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

By

Published : Apr 13, 2023, 3:33 PM IST

रायपुर : रेल मंडल डब्ल्यूआरएस कॉलोनी के सामुदायिक भवन में गुरुवार को रोजगार मेले का आयोजन हुआ. केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की. इस मेले में 212 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरण करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को अभ्यर्थियों ने वर्चुअली सुना. नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान रायपुर सांसद सुनील सोनी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश पांडेय समेत डीआरएम संजीव कुमार मौजूद थे.

10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य पूरा :केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने इस दौरान कहा कि "चौथे रोजगार मेले की सफलता के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं. रायपुर में 212 सफल नौजवान भाई और बहन उपस्थित थे. 214 वर्चुअली जुड़े थे. उन सभी को मैं ह्रदय से शुभकामनाएं देता हूं. देशभर में 71 हजार 605 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. इस साल 10 लाख लोगों को रोजगार देने का संकल्प था, वो पूरा हो रहा है."

युवाओं ने प्रधानमंत्री को कहा धन्यवाद:कार्यक्रम में पहुंचे युवाओं के चेहरे उस वक्त खिले उठे जब उन्हें सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा गया. सभी युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया. नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले कुलदीप मिश्रा ने कहा "मेरे परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी में नही है. मैं मध्यमवर्गीय परिवार से आता हूं. मेरे पिता किसान हैं, मुझे सरकारी नौकरी लगने पर परिवार के सभी सदस्य बहुत खुश हैं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं."


सत्यम साहू ने बताया "मेरी मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट में पोस्टल असिस्टेंट के तौर पर नियुक्ति हुई है. काफी कठिन प्रयास से यहां तक पहुच पाया हूं. प्रधानमंत्री का धन्यवाद करना चाहूंगा. मुझे यहां तक पहुंचने में काफी प्रयास करना पड़ा. घर में सभी खुश हैं. मेरे पिताजी का छोटा सा व्यवसाय है. तीन साल पहले मेरी माता जी का निधन हो गया है. घर की पूरी जिम्मेदारी मेरे ऊपर ही थी, परिवार के सभी सदस्य बेहद खुश हैं.''

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी छात्रों को बोर्ड परीक्षा में मिलेंगे बोनस अंक


असिस्टेंट CNW टेक्नीशियन के पद में नियुक्त युवा ने बताया कि "परिवार में काफी खुशी है. क्योंकि 17 साल की नौकरी करने के बाद मैं सेना से रिटायर्ड हुआ हूं. रिटायरमेंट के बाद काफी प्रयास किया.आज मुझे नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ है. परिवार में माता-पिता पत्नी और बच्चे बेहद खुश हैं. इस तरह का रोजगार मेला आयोजित करना चाहिए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details