रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा दिया है. कोरोना संक्रमण के आंकड़े दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं. पखवाड़े भर में ही यहां एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख से ज्यादा पहुंच चुकी है. संक्रमण दर 31 फीसदी से ज्यादा हो चुकी है. यानी कोरोना जांच कराने वाला हर तीसरा व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है. 28 फरवरी को यह आंकड़ा 1 फीसदी से कुछ ज्यादा था. 31 मार्च को 12 फीसदी तक था. वहीं राष्ट्रीय औसत पॉजिटिविटी की दर करीब 10 प्रतिशत है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए शासन-प्रशासन ने 28 में से 25 जिलों में लॉकडाउन लगा दिया है. इसके बावजूद भी संक्रमितों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. यही वजह है कि कई जिलों में लॉकडाउन 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 1 सप्ताह में प्रतिदिन 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित मिल रहे हैं.
14 दिन में 1 लाख 37 हजार से ज्यादा मरीज
छत्तीसगढ़ में 14 दिन में ही 10 हजार की औसत पॉजिटिव केस की दर से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान 1138 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसमें सबसे ज्यादा 461 लोगों की मौत रायपुर जिले में हुई है. कोरोना के एक्टिव मरीजों के केस में छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है.
राजनांदगांव: सांसद संतोष पांडे ने गीत गाकर कोरोना संक्रमित मरीजों का हौसला बढ़ाया
रायपुर में शहरी क्षेत्रों में ज्यादा केस
रायपुर जिले में कोरोना संक्रमितो का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. रोजाना रिकॉर्ड नए केस आ रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहरी क्षेत्रों में कोरोना के केस ज्यादा आ रहे हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 10 दिनों में शहरी क्षेत्र में 18 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं. अभनपुर में 932, आरंग में 553, तिल्दा में 1133, धरसीवा में 873 और बीरगांव विकासखंड में 121 नए केस आए हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि शहरी क्षेत्र में ज्यादा सैंपल जांच किए जा रहे हैं. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी संख्या कम है.