रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने एंटी करप्शन ब्यूरो और राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की नई पदस्थापना की है. राज्य शासन द्वारा गृह विभाग के 21 अधिकारियों-कर्मचारियों की सेवाएं गृह विभाग से प्रतिनियुक्ति पर लेते हुए उन्हें एंटी करप्शन ब्यूरो और राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो में पदस्थ किया गया है.
तबादलों को लेकर मंत्री जयसिंह अग्रवाल की सफाई, कहा- जो जमे बैठे थे उन्हें हटाया
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक गृह विभाग से प्रतिनियुक्ति पर 21 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को एंटी करप्शन ब्यूरो में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसमें से कुछ अधिकारी-कर्मचारियों की राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो में भी पोस्टिंग की गई है.
बड़ा फेरबदलः सूरजपुर में 270 अधिकारी,कर्मचारियों का तबादला
रायपुर ASP समेत कई अधिकारियों की ACB में पोस्टिंग
एंटी करप्शन ब्यूरो इस नई पदस्थापना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर पंकज चंद्रा, पीएचक्यू में पदस्थ अजितेश सिंह, सपन चौधरी, जांजगीर में पदस्थ निरीक्षक चुन्नी तिग्गा, बेमेतरा में पदस्थ बिपिन रंगारी, रायपुर में पदस्थ सुशांत बैनर्जी, नितिन उपाध्याय, एसएन सिंह की पोस्टिंग हुई है.