मंगलवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के 115 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 170 मरीज ठीक होकर घर वापस लौट गए हैं. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 हजार 731 हो गई है. जिसमें से 4 हजार 114 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. राज्य में अब कुल 1 हजार 588 एक्टिव केस हैं. छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना से एक और मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से कुल 29 लोगों की मौत हो चुकी है.
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 155 नए मरीज, कुल 1,588 एक्टिव केस - छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस
21:53 July 21
छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक और मौत, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 29
13:53 July 21
6 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव
बिलासपुर के उस्लापुर में एक 6 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसे रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है. वहीं उसके माता-पिता का भी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट अब तक नहीं आई है.
08:35 July 21
28 जुलाई तक रायपुर बंद
21 जुलाई आधी रात के बाद से रायपुर और बिरगांव में लॉकडाउन लगेगा, जो 28 जुलाई तक रहेगा. इस दौरान केवल वाणिज्यिक परिवहन की अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा डेली नीड्स जैसे सब्जी, फल, राशन, दूध दुकानें भी केवल 10 बजे तक ही खुले रहेंगे. वहीं पेट्रोल पंप और मेडिकल शॉप पहले की तरह ही खुलेंगे. बैंकों में सीमित कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति रहेगी. सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी और निजी दफ्तरों को बंद करने के आदेश भी दिए गए हैं.
08:22 July 21
आज से रायपुर में नहीं चलेंगी बस
रायपुर: कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 हफ्ते का लॉक्डाउन लगाने के निर्देश दिए है. मंगलवार रात 12 बजे से राजधानी रायपुर में लॉक्डाउन शुरू हो जाएगा. इसी कड़ी में राजधानी में सुबह से ही हर रुट की बसे बंद रही. बस ऑपरेटरों में आज सुबह बस नहीं चलाने का फैसला लिया है.
08:01 July 21
बिलासपुर में शख्स मिला कोरोना पॉजिटिव
बिलासपुर में मंगलवार को एक 55 वर्षीय शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.
06:13 July 21
छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 29 लोगों की मौत
सोमवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के 173 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 169 मरीज ठीक होकर घर वापस लौट गए हैं. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 हजार 598 हो गई है. जिसमें से 3 हजार 994 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. राज्य में अब कुल 1 हजार 626 एक्टिव केस हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से कुल 28 लोगों की मौत हो चुकी है.