छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

10 दिनों की लगातार बढ़ोतरी के बाद आज पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर

जानिए छत्तीसगढ़ के मुख्य शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम...

petrol diesel price in chhattisgarh
पेट्रोल और डीजल के दाम

By

Published : Feb 21, 2021, 7:42 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से लोग परेशान हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार दामों में बढ़ोतरी हो रही थी. हालांकि छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल के दाम स्थिर है. राजधानी रायपुर में पेट्रोल की कीमत 89.04रुपए/लीटर है. डीजल की कीमत 87.68 रुपए/लीटर है. बीजापुर में पेट्रोल 93.39 रुपए/लीटरऔर डीजल 85.66रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से लोग परेशान हैं. आम लोगों की जिंदगी से लेकर देश की अर्थव्यस्था की रफ्तार तक पेट्रोल-डीजल पर निर्भर है, लेकिन इन दिनों जिस तरह से इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, उससे जनता का बजट खराब हो गया है.

पेट्रोल और डीजल के दाम
क्यों बढ़ रहे हैं दाम ?
शहर पेट्रोल (प्रति लीटर) डीजल (प्रति लीटर)
बीजापुर 93.39 85.66
दंतेवाड़ा 92.01 90.64
जगदलपुर 91.35 89.99
कांकेर 90.04 88.69
जशपुर 90.48 89.13
अंबिकापुर 89.86 88.50
कवर्धा 89.84 88.48
रायगढ़ 89.72 88.37
राजनांदगांव 89.68 88.33
कोरबा 88.66 87.32
धमतरी 89.55 88.19
बिलासपुर 89.50 88.15
दुर्ग 89.30 87.95
महासमुंद 89.24 87.88
जांजगीर-चांपा 89.10 87.75
रायपुर 89.04 87.68

कैसे तय होती है कीमत ?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम और विदेशी मुद्रा दरों के आधार पर हर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. पेट्रोल-डीजल के दाम में सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी, वैट, सेस और डीलर कमीशन जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. नई दरें सुबह 6 बजे से ही लागू हो जाती हैं.

क्यों बढ़ रहे हैं दाम ?

जानकारों की मानें तो कोरोना के बाद अब एक बार फिर से दुनियाभर में आर्थिक गतिविधियां तेज हुई हैं, जिससे कच्चे तेल का भाव लगातार बढ़ रहा है. इसके साथ ही विदेशी मुद्रा की दरें भी बड़ी वजह है. बीते साल पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 19.98 रुपए थी, जो अब 32.98 रुपए हो चुकी है. इसी तरह डीजल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 15.83 रुपए से बढ़ाकर 31.83 रुपए प्रति लीटर कर दी गई. इसके अलावा है. केंद्र के बाद राज्य सरकार वैट लगाती है. इसके अलावा सेस भी लिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details