रायपुर : नगर निगम मुख्यालय में हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक संपन्न हो गई है. एमआईसी की बैठक में कुल 21 एजेंडो को मंजूरी दी गई है. साथ ही आने वाले नगर निगम के बजट को लेकर भी चर्चा की गई है. इस बैठक में शामिल हुए एजाज ढेबर ने बैठक को लेकर जानकारी दी है.
नगर निगम रायपुर के MIC की बैठक में 21 प्रस्ताव को मंजूरी - 21 agents approved in MIC meeting
मेयर इन काउंसिल की बैठक में 21 एजेंडे को मंजूरी दी गई है. साथ ही सफाई कर्मचारियों को नियुक्ति का प्रस्ताव भी रखा गया है.
एजाज ढेबर
इन कार्यों के लिए प्रस्तावों को मिली मंजूरी
- कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर स्प्रे का इंतजाम किया गया है, जिसके लिए 98 लाख रुपए की राशि प्रस्तावित की गई है.
- गर्मी के दिनों में भी 405 रुपए की दर से किराए के टैंकर चलाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है.
- पीपीपी के तहत डूमरतराई बाजार के सामने की भूमि पर व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स का भी निर्माण भी किया जाएगा.
- सफाई ठेका को लेकर काम कर रही रामकी कंपनी की निगरानी के लिए एजेंसी की नियुक्ति करने का प्रस्ताव भी रखा गया है.
- निगम जोन में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है.
- बैठक में मच्छरों के आतंक को कम करने के लिए 10 फॉगिंग मशीन खरीदने की मंजूरी दी गई है.
सफाई कर्मचारियों का होना आवश्यक
महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि, ' हाईकोर्ट की गाइडलाइन है कि जनसंख्या अनुपात के अनुसार सफाई कर्मचारियों को नियुक्त किया जाए. इसलिए 1 हजार जनसंख्या के पीछे 2 सफाई कर्मचारियों का होना आवश्यक है. इसी हिसाब से सभी वार्डों में सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था के लिए शासन से राशि की मांग की गई है जिसे राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया है.
Last Updated : Mar 13, 2020, 7:20 PM IST