रायपुर: आजसाल 2023 का पहला चंद्रग्रहण लग रहा है. इस चंद्रग्रहण में सूतक काल नहीं लगेगा. सूतक काल न होने के कारण मंदिरों के पट भी खुले रहेंगे. हालांकि ये चंद्र ग्रहण भारत में मान्य नहीं होगा. भारत के अलावा दूसरे कुछ देशों में चंद्रग्रहण का असर देखने को मिलेगा. हालांकि ये चंद्र ग्रहण ग्रहों की स्थिति को जरूर प्रभावित करेगी.
जानिए राशियों पर पड़ने वाला प्रभाव: चंद्रग्रहण में चतुर्ग्रही योग, मेष राशि पर पड़ेगा. बृहस्पति राहु सूर्य और बुद्ध दो ग्रह तुला राशि में आएंगे. चंद्रमा और केतु इसी तरह मिथुन राशि में रहेंगे. जानिए अलग अलग राशियों पर इसका क्या असर होगा.
मेष राशि:मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो गुरु सूर्य और चंद्रमा राहु से आक्रांत है. यही ग्रहण योग बनाता है. ऐसे में मेष राशि वाले जातकों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. इन राशि वाले जातकों को गुरु सूर्य और चंद्रमा की शांति करानी चाहिए. गुरु सूर्य चंद्रमा के मंत्रों का जाप करने के साथ ही दान करना शुभ रहेगा.
वृषभ राशि:वृषभ राशि वाले जातकों के लिए इमोशनली परेशानी हो सकती है. ज्यादा पैनिक हो सकते हैं. ऐसे में इन्हें विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. आकस्मिक हानि का सामना करना पड़ सकता है. वृषभ राशि वाले जातक को कुछ ग्रहों की शांति कराने की जरूरत है.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातक, कुल मिलाकर फायदे में रहने वाले है. मिथुन राशि वाले जातकों के 4 ग्रह 11वें स्थान पर और 2 ग्रह पांचवे स्थान पर रहेंगे मिथुन राशि वाले जातक को फायदा मिलेगा. शादी का मामला सेटल हो सकता है. राहु की छाया होने से इसका बच्चों पर असर दिखेगा. ऐसे में हनुमान चालीसा का पाठ करना और शिव का दर्शन करना उचित रहेगा.
कर्क राशि:राशि वाले जातकों को पारिवारिक कलह से बचने की जरूरत है. चंद्रमा के मंत्र का जाप करने के साथ ही कर्क राशि वाले जातकों को दूध, शरबत और चीनी का दान करने से फायदा होगा.
यह भी पढ़ें:मोहिनी एकादशी 2023: जानिए शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और महत्व