छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

IIT कानपुर अंतराग्नि में छाईं मिस इंडिया अनुकृति, ETV भारत ऐप डाउनलोड कर बोलीं-शानदार - आईआईटी कानपुर

आईआईटी कानपुर के वार्षिकोत्सव अंतराग्नि में मिस इंडिया 2018 अनुकृति व्यास ने शिरकत की. इस दौरान अनुकृति ने ईटीवी भारत मोबाइल ऐप की न केवल सराहना की बल्कि इसे डाउनलोड भी किया.

अनुकृति व्यास

By

Published : Oct 19, 2019, 2:11 AM IST

कानपुर: 2018 में मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली अनुकृति व्यास शुक्रवार को आईआईटी कानपुर के वार्षिकोत्सव अंतराग्नि में बतौर जज शिरकत करने पहुंचीं. इस दौरान अनुकृति ने ईटीवी भारत मोबाइल ऐप की न केवल सराहना की बल्कि इसे डाउनलोड भी किया.

ईटीवी भारत की सराहना की
अनुकृति ने ईटीवी भारत संवाददाता से एक्सक्लूसिव बात की और कहा कि ईटीवी भारत वन नेशन वन ऐप बहुत अच्छा काम कर रहा है. मैंने इसे देखा है. वन नेशन वन ऐप सराहनीय है. इसीलिए मैने इसे डाउनलोड भी किया है.

अनुकृति व्यास

अंतराग्नि का हिस्सा बनकर अच्छा लगा
कानपुर आईआईटी के वार्षिकोत्सव का हिस्सा बनने पर उन्होंने कहा कि मुझे यहां आकर, युवाओं से मिलकर, उनका उत्साह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है.

बचपन से ही बनना चाहती थीं एक्टर
मिस इंडिया बनने के सवाल पर अनुकृति ने बताया कि मैं बचपन से ही एक्टर बनना चाहती थी. मिस इंडिया के ऑडिशन चल रहे थे. मेरे दोस्तों ने मुझे ऑडिशन देने के लिए कहा. मैने ऑडिशन दिया और मैं मिस इंडिया बन गई.

अच्छी स्क्रिप्ट का है इंतजार
कैरियर में आगे क्या करने का इरादा है, इस सवाल पर अनुकृति ने कहा कि जैसा कि मैने आपको बताया कि मै हमेशा से एक्टर बनना चाहती थी. तो आगे का वहीं लक्ष्य है. अभी मैने एक तमिल फिल्म साइन की है और मै कई सारी स्क्रिप्ट सुन रही हूं. अगर मुझे कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है तो मै जरूर करूंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details