रायपुर:आपात स्थिति में एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पाने के कारण कई मरीजों का इलाज नहीं हो पाता या फिर एंबुलेंस के अभाव में उनकी मौत हो जाती है. जिसे देखते हुए गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने निवास से 20 नई 108 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आपात स्थिति में मरीजों और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस अलग-अलग जिलों में भेजी जाएगी. इन्हें मिलाकर अब 300 नई 108 एंबुलेंस के जरिए लोगों तक आपात चिकित्सा सुविधा पहुंचाई जा सकेगी.
संजीवनी 108 की 20 नई एंबुलेंस को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने निवास कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी. स्वास्थ्य विभाग के 108 संजीवनी एक्सप्रेस सेवा के संचालन के लिए राज्य शासन और जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेस के बीच छत्तीसगढ़ में 300 एंबुलेंस के संचालन के लिए एमओयू किया गया था. 20 नई 108 एंबुलेंस की शुरुआत के बाद सभी 300 एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग को मिल गई है.