छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

108 के बेड़े में 20 नई एंबुलेंस शामिल, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने दिखाई हरी झंडी - संजीवनी 108 सेवा

छत्तीसगढ़ में संचालित 108 एंबुलेंस सेवा का विस्तार किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने 20 नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई. आपात स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अब 300 नई शासकीय एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग के पास है. इनमें से 29 एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस हैं.

20 new ambulances in chhattisgarh
20 नई एंबुलेंस को हरी झंडी

By

Published : Nov 12, 2020, 3:59 PM IST

Updated : Nov 12, 2020, 5:05 PM IST

रायपुर:आपात स्थिति में एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पाने के कारण कई मरीजों का इलाज नहीं हो पाता या फिर एंबुलेंस के अभाव में उनकी मौत हो जाती है. जिसे देखते हुए गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने निवास से 20 नई 108 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आपात स्थिति में मरीजों और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस अलग-अलग जिलों में भेजी जाएगी. इन्हें मिलाकर अब 300 नई 108 एंबुलेंस के जरिए लोगों तक आपात चिकित्सा सुविधा पहुंचाई जा सकेगी.

20 नई एंबुलेंस को हरी झंडी

संजीवनी 108 की 20 नई एंबुलेंस को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने निवास कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी. स्वास्थ्य विभाग के 108 संजीवनी एक्सप्रेस सेवा के संचालन के लिए राज्य शासन और जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेस के बीच छत्तीसगढ़ में 300 एंबुलेंस के संचालन के लिए एमओयू किया गया था. 20 नई 108 एंबुलेंस की शुरुआत के बाद सभी 300 एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग को मिल गई है.

पढ़ें-SPECIAL: 'आधी' हुई अन्नदाता की खुशी, मजबूरी में मंडी में बेच रहे धान

एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एंबुलेंस

इन 300 एंबुलेंस में एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट की सुविधा वाली 29 एंबुलेंस भी शामिल हैं. एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट सिस्टम एंबुलेंस आपातकालीन वेंटीलेटर, डी-फैब्रिकेटर और इन्फ्यूजन पंप की सुविधा से लैस है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का कहना है कि नए साल में आपात चिकित्सा के लिए और भी एंबुलेंस की व्यवस्था की जा रही है, जो नए वर्ष के सौगात के रूप में आम जनता को उपलब्ध कराई जाएगी.

Last Updated : Nov 12, 2020, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details