छत्तीसगढ़ में सोमवर को कुल 173 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 169 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5,598 पहुंच गई है. जिसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 1,626 है.
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 173 नए कोरोना मरीज, कुल 1,626 एक्टिव केस - कोरोना के बढ़ते केस
22:10 July 20
छत्तीसगढ़ में सोमवार को 173 नए कोरोना मरीजों की पहचान
17:43 July 20
रायपुर में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सख्ती, कलेक्टर ने दी जानकारी
रायपुर कलेक्टर एस भारती दासन ने बताया कि सोमवार को अब तक राजधानी में 1127 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. उन्होंने बताया कि रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 165 कंटेंटमेंट जोन और बीरगांव में 17 कंटेंटमेंट जोन हैं. सख्त आदेश निकाला जा रहा है. जरूरी सुविधाओं में शामिल दूध, फल, मेडिकल स्टोर खोलने की अनुमति सुबह 6 बजे से 10 बजे तक है. कलेक्टर ने बताया की किराना दुकानें बंद रहेंगी.
12:01 July 20
बेमेतरा में कोविड-19 अस्पताल आज से शुरू
बेमेतरा का 140 बिस्तर वाला कोविड-19 अस्पताल सोमवार से शुरू हो गया है. अस्पताल में रविवार को मिले 7 कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती किया गया है.
10:11 July 20
छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के बंगले में कोरोना की दस्तक
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के बंगलेे में कोरोना ने दस्तक दी है. मंत्री ताम्रध्वज साहू के बंगले में कार्यरत 2 महिला कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद से ही पूरे बंगले में हड़कंप मच गया है. कार्यरत दोनों कर्मचारी बंगले में मेड का काम करती थीं. फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहींं हो पाया है कि यह दोनों कर्मचारी मंत्री ताम्रध्वज साहू के संपर्क में थीं या नहीं.
06:21 July 20
छत्तीसगढ़ में 173 नए कोरोना मरीज, कुल 1,626 एक्टिव केस
रायपुर: छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना के 159 नए मरीज मिले हैं. वहीं 117 मरीज ठीक होकर घर वापस लौट गए हैं. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 हजार 407 हो गई है. जिसमें से 3 हजार 775 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. राज्य में अब कुल 1 हजार 608 एक्टिव केस हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण से 24 लोगों की मौत हो चुकी है.
रविवार को बस्तर संभाग में कोरोना के 43 नए मरीज मिले हैं. बस्तर जिले में सबसे ज्यादा 25 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. कांकेर से 7, बचेली, दंतेवाड़ा में 4-4 कोरोना मरीज मिले हैं. कोंडागांव में 3 और कोरोना मरीजों की पहचान हुई है.