रायपुर: छत्तीसगढ़ में शनिवार को 1 हजार 964 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 1 हजार 749 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से 1 लाख 87 हजार 270 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि छत्तीसगढ़ में 22 हजार 90 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा शनिवार को कोरोना वायरस से 13 लोगों की मौत हुई है. वहीं अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस से 2101 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 81,37,119 हो गई है. देश में 5,82,649 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 74,32,829 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में 59,454 मरीज ठीक हुए हैं.
देश में कोरोना वायरस से 1,21,641 लोगों की हो हुई मौत
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के 48,268 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 81,37,119 हो गए हैं. वहीं संक्रमण से 551 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,21,641 हो गई है.
70 प्रतिशत से अधिक लोगों की मौत कोरोना के साथ अन्य बीमारियों से हुई
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट में कहा, हमारे आंकड़ों का मिलान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के साथ किया जा रहा है.