छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर के अस्पतालों में 2 हजार 699 ऑक्सीजन बेड खाली - 2699 oxygen beds empty in Raipur

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी देखी गई. अस्पताल से स्वस्थ होकर मरीज घर लौट रहे हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने बेड की उपलब्धता बताने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.com पर आंकड़े डालने शुरू कर दिए हैं. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है.

2 thousand 699 oxygen beds empty in Raipur Hospital
रायपुर हॉस्पिटल में 2 हजार 699 ऑक्सीजन बेड खाली

By

Published : Jun 2, 2021, 1:05 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की कम होती संख्या के कारण प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.comसाइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में मिलाकर कुल 32,566 बेड हैं. वहीं रायपुर में कुल 3,128 ऑक्सीजन बेड हैं. 800 आईसीयू बेड हैं और 552 एचडीयू बेड हैं.

कोरोना के कम होते आंकड़ों के बीच आज से अस्पतालों में शुरू होंगी OPD सेवाएं

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड 32,566
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट 11,359
खाली बेड विदा O2 सपोर्ट 8,425
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट 16,597
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट 13,767
टोटल एचडीयू बेड 1,644
खाली एचडीयू बेड 953
टोटल आईसीयू बेड 2,911
खाली आईसीयू बेड 1,443
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर 1,101
खाली वेंटिलेटर 415
टोटल बेड अवेलेबल 24,139

COVID 19 WEEKLY REPORT: मई के अंतिम सप्ताह में छत्तीसगढ़ में घटे कोरोना केस

रायपुर में इतने बेड खाली

बेड टोटल फुल खाली
नॉर्मल बेड 1994 94 1900
ऑक्सीजन बेड 3128 429 2699
एचडीयू बेड 552 48 504
आईसीयू बेड 800 144 656
वेंटिलेटर बेड 455 173 282

ABOUT THE AUTHOR

...view details