रायपुर:आमानाका थाना क्षेत्र में एक 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना के विरोध में बड़ी संख्या में थाने में स्थानीय लोगों के साथ बच्ची के परिजन जुटे थे. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने लापरवाही भरा जवाब देते हुए छुट्टियों के बाद कार्रवाई की बात कही थी. जिसके बाद आमानाका पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.
मामले में स्कूल की प्रिंसिपल के मुताबिक स्कूल में कार्यक्रम के दौरान घटना घटित हुई है. प्रिंसिपल ने बताया कि घटना के बारे में उन्हें कल पता चला है, जिसपर पुलिस को सूचना देकर सीसीटीवी कैमरे दिखाए हैं. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
बाथरूम में ले जाकर दुष्कर्म