रायपुर:प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona Infected Patients) की संख्या कम होते हुए नजर आ रही है. वही पॉजिटिविटी दर (Positivity Rate) भी लगातार घट रहा है. सोमवार को प्रदेश में 21 हजार 897 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 10 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि पॉजिटिविटी दर भी 0.10 फीसदी है. 2 लोगों की भी मौत कोरोना से हुई है. बलौदाबाजार और जांजगीर चांपा में 1-1 की मौत आज कोरोना से हुई है. प्रदेश के कबीरधाम, नारायणपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, बलरामपुर और सरगुजा में आज एक्टिव मरीज की संख्या शून्य है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 10 नए मरीजों की पहचान, 2 की मौत
छत्तीसगढ़ में 21 हजार 897 लोगों का कोरोना टेस्ट (Corona Test) किया गया. जिसमें 10 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि 2 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण के आंकड़े
कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक एक करोड़ 92 लाख सात हजार 704 टीके लगाए गए हैं. प्रदेश के एक करोड़ 38 लाख 270 लोगों को पहला टीका और 54 लाख सात हजार 434 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. प्रदेश में 3,10,245 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 18 हजार 137 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 57 लाख 82 हजार 449 को कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं.
18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 73 लाख 89 हजार 439 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहली टीका लगाया जा चुका है. प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 83 फीसदी और 18 से 44 आयु वर्ग के 58 फीसदी युवाओं ने कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवाया है.