छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: 2 दिनों में 2 लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस

रायपुर के धरसींवा में 2 दिनों में 2 लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा और सांकरा में दोनों ने खुदकुशी की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

2-people-committed-suicide-by-hanging-in-silatra-of-raipur
धरसींवा में 2 दिनों में 2 लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

By

Published : Sep 12, 2020, 4:02 PM IST

रायपुर: धरसींवा के सांकरा और सिलतरा में दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक लुकेश्वर साहू करीब 15 साल से सांकरा में रहकर एक निजी फैक्ट्री में काम करता था. जो वर्तमान में अपने रिश्तेदार के मकान में रहता था. वहीं दूसरी तरफ सिलतरा निवासी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

रायपुर: धरसींवा के साकरा में किया गया सैनिटाइजर का छिड़काव

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिलतरा के राजकुमार देवांगन ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सिलतरा पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

धरसींवा विधायक ने टेकारी गांव को कराया सैनिटाइज

मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया

लुकेश्वर साहू के आत्महत्या के पहले उसके सास और ससुर के साथ पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई थी. अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है.

छत्तीसगढ़ में कई लोगों ने की आत्महत्या

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीते महीने से अब तक कई लोगों ने आत्महत्या कर ली है. हाल ही में 10 सितंबर को मुंगेली के लोरमी में 50 बिस्तर मातृ-शिशु अस्पताल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जानकारी के मुताबिक मरीज कोविड सेंटर में भर्ती था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं बिलासपुर के हिर्री में 6 सितंबर को एक शख्स ने फांसी लगाकर जान दे दी थी. इस तरह से बीते एक महीने में आत्महत्या के केस बढ़ गए हैं. जिसपर प्रशासन ब्रेक लगाने की जद्दोजहद में जुटा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details