कवर्धा: कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होकर 2 और मरीज सोमवार को ठीक हो गए हैं. उन्हें रायपुर एम्स से छुट्टी दे दी गई. डिस्चार्ज हुए दोनों लोगों को 14 दिनों के लिए कवर्धा के इंद्रलोक भवन में क्वॉरेंटाइन किया गया है. कवर्धा के 5 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और एक का इलाज एम्स में चल रहा है.
बता दें दो दिन पहले ही तीन मरीज स्वस्थ होकर कवर्धा लौटे थे, रायपुर एम्स से अब तक कुल पांच लोग स्वस्थ होकर कवर्धा पहुंच चुके हैं, एक व्यक्ति का अभी भी एम्स में उपचार चल रहा है. मरीज की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है, जल्द ही मरीज के स्वस्थ होकर कवर्धा सकुशल लौटने की उम्मीद की जा रही है.
मरीजों को घर पहुंचाया
रायपुर एम्स की एम्बुलेंस से दोनों व्यक्तियों को कवर्धा सकुलश पहुंचाया गया है. इसके पहले भी 3 स्वस्थ हुए व्यक्तियों को भी एम्बुलेंस से कवर्धा पहुंचाया गया था.