रायपुर: कोरोना लॉकडाउन की वजह से लंबे समय से बस ऑपरेटरों को हो रहे नुकसान को लेकर बस ऑपरेटरों ने राज्य सरकार के सामने 8 सूत्रीय मांग रखी थी. इन मांगों को लेकर बस ऑपरेटर आए दिन धरना प्रदर्शन के जरिए विरोध जताते रहे हैं. इन मांगों को लेकर राज्य सरकार का फैसला आ गया है. राज्य सरकार ने बस ऑपरेटरों की दो प्रमुख मांगों को लेकर सहमति जता दी है.
राज्य सरकार ने बस मालिकों के लिए अगले 2 महीने यानि सितंबर और अक्टूबर का टैक्स नहीं देने की बात कही है. साथ ही किराया बढ़ाने की मांग को लेकर सरकार ने बस ऑपरेटरों को आंशिक सहमति जताई है. बस संचालकों के मुताबिक अब प्रदेश में जल्द बस की सुविधा शुरू की जाएगी.