रायपुर: आजाद चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोमिनपारा में गुरुवार देर रात 4 युवकों ने 2 युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. चाकूबाजी की घटना के बाद दोनों युवक शाहनवाज और मोहम्मद हफीज को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आजाद चौक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
रायपुर: आपसी विवाद में 2 युवकों पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार - सिटी एडिशनल एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर
आजाद चौक थाने में चाकूबाजी का मामला दर्ज हुआ है. मामले में सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इस घटना के विषय में सिटी एडिशनल एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि गुरुवार की रात लगभग 2 बजे पुराने विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे, इस दौरान चाकूबाजी की घटना हुई. जहां आरोपी जमन ईरानी, इमरान खान, अब्दुल गनी और सैयद दस्तगीर के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में एक आरोपी भी घायल है जिसके स्वस्थ्य होने के बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एएसपी ने बताया कि इस मामले में अगर और लोगों की संलिप्तता पाई गई तो उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. प्रारंभिक पूछताछ में दो आरोपियों के शामिल होने की बात इस घटना में सामने आई है.