छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

फर्जी एप डाउनलोड कराकर महिला से 2 लाख रुपये की ठगी - महिला से धोखाधड़ी

जिले में तेजी से साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है. आए दिन कोई न कोई ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहा है. हाल ही में एक महिला से फर्जी एप डाउनलोड कराकर खाते से 2 लाख रुपये उड़ा लिए गए. महिला ने थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है.

Cheating online
ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई महिला

By

Published : Jan 26, 2021, 12:49 AM IST

रायपुरःछत्तीसगढ़ में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. कुछ ठग फर्जी एप्लीकेशन लोगों को डाउनलोड कराकर ठगी का शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रायपुर के आजाद चौक थाना इलाके में आया है. एक महिला 2 लाख की ठगी का शिकार हो गई है.

तेजी से बढ़ रहा ऑनलाइन ठगी का मामला

अग्रसेन चौक निवासी महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट के ऑफिस में काम करती है. 21 जनवरी को एक अज्ञात व्यक्ति का उसके पास फोन आया. ठग ने महिला को अपने बातों के जाल में फंसा कर महिला के मोबाइल पर 'एनी डेस्क' एप्लीकेशन डाउनलोड करा लिया. ठग की बातों में आकर महिला ने मोबाइल पर एप्लीकेशन डाउनलोड कर लिया.

पढ़ें-रायपुर: संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के नाम से ठगी का प्रयास

एक एप और खाते से लाखों गायब

पीड़िता ने झांसे में आकर एप डाउनलोड कर लिया. उसके बाद स्टेट बैंक के खाते से 2 लाख रुपये निकाल लिए गए. पैसा निकालने के बाद जब महिला को बैंक से मैसेज आया कि उसके अकाउंट से 2 लाख रुपये निकाले गए हैं. महिला को ठगी का अहसास हुआ. वह आजाद चौक थाना पहुंची. जहां पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details