रायपुरःछत्तीसगढ़ में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. कुछ ठग फर्जी एप्लीकेशन लोगों को डाउनलोड कराकर ठगी का शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रायपुर के आजाद चौक थाना इलाके में आया है. एक महिला 2 लाख की ठगी का शिकार हो गई है.
तेजी से बढ़ रहा ऑनलाइन ठगी का मामला
अग्रसेन चौक निवासी महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट के ऑफिस में काम करती है. 21 जनवरी को एक अज्ञात व्यक्ति का उसके पास फोन आया. ठग ने महिला को अपने बातों के जाल में फंसा कर महिला के मोबाइल पर 'एनी डेस्क' एप्लीकेशन डाउनलोड करा लिया. ठग की बातों में आकर महिला ने मोबाइल पर एप्लीकेशन डाउनलोड कर लिया.
पढ़ें-रायपुर: संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के नाम से ठगी का प्रयास