छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राहत: रायपुर पहुंची करीब 2 लाख कोरोना वैक्सीन

रायपुर में कोरोना वैक्सीन की नई खेप गुरुवार को रायपुर पहुंच गई है. 17 बॉक्स में 2 लाख 3 हजार 227 वैक्सीन भेजी गई है. वैक्सीन पहुंचने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस की ली है. प्रदेश में हर दिन 1 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है.

Corona vaccine reached in Raipur
रायपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन

By

Published : Apr 15, 2021, 1:58 PM IST

रायपुर: कोरोना वैक्सीन की नई खेप आज रायपुर पहुंची. वैक्सीन की नई खेप सुबह 11.30 बजे की फ्लाइट से मुम्बई से रायपुर पहुंची. 17 बॉक्स में 2 लाख 03 हजार 227 वैक्सीन भेजी गई है. वैक्सीन को अभी रायपुर में रखा गया है. इसके बाद इसे अलग-अलग जिलों में भेजा जाएगा. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में वैक्सीनेशन तेज कर दिया गया है. प्रदेश में हर दिन लगभग 1 लाख से ज्यादा लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है.

महासमुंद में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर 3 घंटे तक बैठा रहा कोरोना मरीज


प्रदेश में अब तक 44 लाख 73 हजार लोगों को लग चुका है टीका

अब तक प्रदेश में 44 लाख 73 हजार लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. 88% स्वास्थ्य कर्मी, 85% फ्रंटलाइन वर्कर, 45 साल से अधिक 60% लोगों को कोरोना का पहला टीका अब तक लगाया जा चुका है.

राज्यपाल ने केंद्र से ऑक्सीजन बेड, रेमडेसिविर और अर्धसैनिक बलों का पैरामेडिकल स्टाफ मांगा

16 जनवरी से देश में शुरू हुआ था टीकाकरण अभियान

देश में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी. पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया. इसके बाद 8 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीनेशन लगने की शुरुआत हुई थी. 13 फरवरी से प्रदेश में वैक्सीनेशन के दूसरे डोज की प्रक्रिया शुरू की गई. 1 मार्च से प्रदेश में 45 प्लस (गंभीर रोगों से पीड़ित) और 60 प्लस सभी बुजुर्गों को वैक्सीनेशन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. 1 अप्रैल से 45 प्लस सभी व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details