छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजधानी अस्पताल अग्निकांड: दो डॉक्टर गिरफ्तार, कई बड़े खुलासे

राजधानी सुपर स्पेश्यालिटी अस्पताल में आग लगने से पांच लोगों की मौत के मामले में 2 डॉक्टर सचिन मल और अरविंदो राय को गिरफ्तार किया गया है. फायर सेफ्टी विभाग ने अपनी जांच रिपोर्ट SSP रायपुर को सौंप दी है. जिसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं.

2-doctors-of-rajdhani-hospital-arrested-for-fire-case-in-raipur
राजधानी अस्पताल अग्निकांड में अस्पताल संचालक मंडल के 2 डॉक्टर गिरफ्तार

By

Published : May 4, 2021, 12:37 PM IST

Updated : May 4, 2021, 12:59 PM IST

रायपुर :राजधानी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में बीते दिनों हुए अग्निकांड मामले में पुलिस ने अस्पताल संचालक मंडल के 2 डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है. टिकरापारा थाना पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था. जिसके बाद डॉक्टर सचिन मल और अरविंदो राय को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये अस्पताल पचपेड़ीनाका में स्थित है.

अस्पताल संचालक मंडल के 2 डॉक्टर गिरफ्तार

राजधानी सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में हुए अग्निकांड में जिला प्रशासन की टीम ने अस्पताल प्रबंधन से 28 बिंदुओं पर सवाल पूछा था. जिस पर सवालों के जवाब तो दिए गए लेकिन किसी भी सवाल के एवज में कोई दस्तावेजी सबूत जमा नहीं किए गए हैं. अस्पताल प्रबंधन द्वारा सभी दस्तावेज अस्पताल में बंद होने की बात कही है.

अस्पताल संचालक मंडल के 2 डॉक्टर गिरफ्तार

फायर सेफ्टी विभाग ने SSP को सौंपी रिपोर्ट

फायर सेफ्टी विभाग ने अपनी जांच रिपोर्ट SSP रायपुर को सौंप दी है. जिसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं. जांच टीम को अस्पताल प्रबंधन ने साल 2016 में नगर निगम फायर ब्रिगेड द्वारा फायर NOC लेने की बात कही है. लेकिन कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये हैं. जिससे साफ जाहिर होता है कि अस्पताल के पास साल 2016 के बाद फायर सेफ्टी की कोई NOC नहीं थी. जबकि साल 2017 में राज्य में फायर सेफ्टी विभाग की स्थापना हो चुकी थी. देखना होगा कि प्रशासन अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है ?

'अस्पताल में फायर सेफ्टी के कोई भी संसाधन नहीं'

तीन सदस्यीय जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अस्पताल का 26 अप्रैल को निरीक्षण के दौरान फायर सेफ्टी के किसी भी तरह के संसाधन नहीं मिले हैं ना ही कोई कोई प्रशिक्षित कर्मचारी अस्पताल में मौजूद था. इसके अलावा जांच टीम ने पाया कि अस्पताल प्रबंधन के पास सिर्फ 2 फ्लोर बिल्डिंग की अनुमति थी. उसके बावजूद थर्ड फ्लोर अवैध रूप से बना रखा था.

रायपुर के राजधानी अस्पताल की मान्यता रद्द, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने की कार्रवाई

5 लोगों की हुई थी मौत

19 अप्रैल को रायपुर के राजधानी अस्पताल के ICU में आग लगने से बड़ा हादसा हुआ था. इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई थी. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आगजनी की घटना की जांच पूरी रिपोर्ट आने तक राजधानी अस्पताल की मान्यता रद्द कर दी थी.

सीएम ने 4 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया था

राजधानी अस्पताल में कोरोना मरीज भर्ती थे. इस हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दुख जताया था. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान भी किया था और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी.

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी आग

बताया जा रहा था कि आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी. इस अस्पताल में कुल 50 मरीज भर्ती थे. अस्पताल के ICU में आग लगी थी. आग लगने के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल था. जिसके बाद मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. कुछ देर बाद दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया.

Last Updated : May 4, 2021, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details