छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: 3 लाख की कोकीन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार - कोकीन की तस्करी

रायपुर पुलिस ने 29 ग्राम कोकीन के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त कोकीन की कीमत करीब 3 लाख रुपये आंकी गई है.

2 cocaine smugglers arrested
2 कोकीन तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 17, 2021, 7:22 PM IST

रायपुर:राजधानी पुलिस ने एक बार फिर नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कोकीन के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 29 ग्राम कोकीन और 4 नग मोबाइल फोन जब्त किया गया है. आजाद चौक सीएसपी की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी दविंदर सिंह और मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है. केस कबीरनगर थाना क्षेत्र का है.

सीएसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि पुलिस नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी दौरान रिंग रोड नंबर 2 हीरापुर इलाके के आरडीए मोड़ के पास 2 युवकों को करीब 29 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये आंकी गई है.

DRUGS GIRL गिरफ्तार, पार्टियों में परोसती थी कोकीन, सप्लाई करती थी नशे का सामान

पंजाब से होती थी कोकीन की तस्करी

आरोपी दविंदर सिंह ड्रग्स सप्लायर्स का मुख्य सरगना है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वो ट्रांसपोर्ट का काम करता है और पंजाब से कोकीन लाकर आस-पास के इलाके में खपाता है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है. उनके पास से 4 नग मोबाइल फोन भी जब्त किया है. इस कार्रवाई में आजाद चौक सीएसपी अंकिता शर्मा, कबीरनगर थाना प्रभारी लक्ष्मी जायसवाल, हरजीत सिंह, तोषित सिंह, अनिल राजपूत और भरत शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details