रायपुर: राजधानी रायपुर के माना थाना क्षेत्र के बाल संप्रेक्षण गृह से दो बंदी के फरार होने का मामला सामने आया है. दोनों बंदी अपहरण हत्या और रेप के आरोपी हैं और बाल संप्रेक्षण गृह में सजा काट रहे थे. पुलिस को गुरुवार की इसकी सुबह सूचना मिली, जिसके बाद से लगातार पुलिस इन दोनों की तलाश कर रही है. फिलहाल अभी तक दोनों में से किसी का पता नहीं चल पाया है.
गुरुवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली की माना बाल संप्रेक्षण गृह से दो बंदी फरार हैं. फरार आरोपी का नाम मुकेश चौहान और रमेश उफ मोटू गोंड बताया जा रहा है. मुकेश चौहान हत्या के आरोप में बाल सुधार गृह में सजा काट रहा था. वहीं रमेश उफ मोटू बलात्कार का आरोपी है.