रायपुर :राजधानी में बीते दिन हुए गोलीकांड में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें दोनों ही पक्षों से एक-एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच किसी भी तरह की पुरानी रंजिश होने की बात से इंकार किया है.
बुधवार देर रात पेट्रोल पंप में हिस्ट्रीशीटर बूलठू पाठक की गोली लगने से मौत हो गई थी. जिसमें मुख्य आरोपी धर्मेंद्र सिंह राजपूत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस गोलीकांड में आरोपी के बेटे शिवेंद्र सिंह राजपूत पर मृतक के भतीजे ने चाकू से वार किए थे.