रायपुर:खमतराई पुलिस ने कोयले की कालाबाजारी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. खमतराई पुलिस कोयले की अफरा-तफरी करने के मामले में 4 आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने 4 में से 2 आरोपियों को धर दबोचा है.
खमतरई पुलिस ने बताया कि राजधानी रायपुर में कोयले की अफरा तफरी करने वाले 4 आरोपियों तलाश का जा रही थी. इसी बीच 2 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. वहीं फरार दो आरोपियों का अब तक खमतराई पुलिस को कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है. इसके अलावा खमतराई पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से अन्य फरार आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर रही है.
5 लोगों की मौत पर सियासत तेज: बघेल ने रमन से पूछा- 15 साल में कहीं गए थे ?
खमतराई पुलिस के गिरफ्त में दो आरोपी
खमतराई पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम यार्ड मालिक आमिर अली और रईस खान है. दोनों के नाम पर 11-11 हजार स्क्वायर फिट जमीन है, लेकिन आमिर अली ने सरफराज के साथ मिलकर 22 हजार स्क्वायर फीट जमीन का फर्जी एग्रीमेंट किया था. अब आरोपी पुलिस के गिरफ्त में हैं.
फरार दोनों आरोपियों को पकड़ने की तैयारी
खमतराई पुलिस ने यह भी बताया कि कोयले की इस काले कारोबार की पूरी प्लानिंग प्रीतम सरदार ने की थी, लेकिन आरोपी सरफराज और प्रीतम सरदार दोनों पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है. खमतराई पुलिस गिरफ्तार किए गए इन दो आरोपियों से फरार आरोपियों के बारे में जानकारियां और सुराग हासिल करने में लगी हुई है, जिससे फरार दोनों आरोपियों को पकड़ा जा सके.