छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महापौर की स्वच्छता सेल में 2 दिनों के अंदर मिली 184 शिकायतें, 30 का निराकरण - azaz dhebar

रायपुर के महापौर एजाज ढेबर की स्वच्छता सेल में 2 दिनों के भीतर ही 184 शिकायतें मिली हैं. इसमें से 30 समस्याओं का निराकरण 2 घंटे के भीतर ही कर दिया गया है.

184 complaints received within 2 days in Mayor cleanliness cell 30 solved
महापौर की स्वच्छता सेल में 2 दिनों के भीतर मिली 184 शिकायतें

By

Published : Jan 31, 2020, 9:50 AM IST

Updated : Jan 31, 2020, 12:07 PM IST

रायपुर: महापौर की स्वच्छता सेल में 2 दिनों के भीतर ही फोन पर 184 शिकायतें मिली हैं. इसमें से 30 समस्याओं का निराकरण 2 घंटे के भीतर ही कर दिया गया. वहीं महापौर ने दावा किया है कि 15 दिनों में ही इसका बेहतर रिजल्ट देखने को मिलेगा.

वहीं महापौर एजाज ढेबर ने बाकी शिकायतों का निराकरण कराने का फरमान संबंधित जोन के अधिकारियों को जारी कर दिया है.

पढ़े: रायपुर: आज से 3 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, काम-काज होगा प्रभावित

बता दें कि शहर की सफाई व्यवस्था और स्वच्छता को पटरी पर लाने के लिए नगर निगम ने स्वच्छता सेल शुरू की है.

Last Updated : Jan 31, 2020, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details