रायपुर/ बेंगलुरु: कोरोना संकट के बीच इंसानियत निभाते लोग हमेशा याद रखे जाएंगे. छत्तीसगढ़ के 180 प्रवासी मजदूर चार्टर्ड प्लेन से बेंगलुरु से रायपुर पहुंचेंगे. प्रवासी मजदूर गुरुवार 4 जून को रात 8.30 बजे तक छत्तीसगढ़ वापस लौटेंगे.
बेंगलुरु और कर्नाटक के अन्य शहरों में फंसे इन प्रवासी मजदूरों की मदद की है अजय बहल ने, जो एक कानूनी फर्म के सह संस्थापक और मैनेजिंग पार्टनर हैं. बेंगलुरु और हैदराबाद की लॉ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों की मदद से ये मजदूर अपने प्रदेश वापस लौटेंगे.
सीएम ने छात्रों का जताया आभार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके लिए बेंगलुरु और हैदराबाद की लॉ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों का आभार जताया है. साथी ही कहा कि सरकार श्रमिकों को उनके गृह जिलों के क्वॉरेंटाइन सेंटर तक पहुंचाने का इंतजाम कर रही है.