रायपुर: कोरोना वायरस के इस दौर ने हर चीज पर ब्रेक लगा दिया है. लोगों के सामने रोजगार की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. लोगों के काम-धंधे बंद हो गए हैं. इसे देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन के दौरान मनरेगा का काम शुरू करा दिया है. इससे मजदूरों को राहत मिली है.
सरकार और अफसरों के दावों की सच्चाई को परखने जब ETV भारत की टीम कामगारों और मेहनतकशों के पास पहुंची, तो वहां मजदूर मेहनत और लगन से मनरेगा के तहत काम करते नजर आए. इतना ही नहीं मजदूर कार्यस्थल पर लॉकडाउन के नियमों का भी बखूबी पालन कर रहे हैं. सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रख रहे हैं, जिसमें सभी मजदूरों के मुंह पर मास्क बंधा हुआ दिखाई दिया. ये लगातार हाथों को सैनिटाइज भी कर रहे हैं.
ETV भारत ने मजदूरों से की बातचीत
रायपुर के ग्रामीण इलाकों में जब मजदूरों से जब हमारी टीम ने बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि लॉकडाउन ने मानों हमारी जिंदगी छीन ली थी, हम लोग खेती किसानी और मजदूरी कर जीवनयापन करते हैं, लेकिन कोरोना ने रोना मचा दिया था, जिससे हम दाने-दाने को मोहताज हो गए थे, लेकिन अब मनरेगा के तहत रोजगार मिल रहा है, जो पेट पालने में काफी मददगार साबित हो रहा है.
यहां मिला इनको रोजगार
- राजनांदगांव- 1 लाख 74 हजार 859 लोगों को मिला रोजगार
- जांजगीर-चांपा- 1 लाख 39 हजार 995 लोगों के घर का जला चूल्हा
- महासमुंद- 1 लाख 28 हजार 896 परिवारों को मिला रोजगार
- कबीरधाम- 1 लाख 25 हजार 330 लोगों को मिला रोजगार
- मुंगेली- 1 लाख 18 हजार 290 मजदूरों को मिला रोजगार
- बिलासपुर- 1 लाख 14 हजार 137 लोगों को मिला रोजगार
- बालोद- 1 लाख 10 हजार 82 मजदूरों को मिला रोजगार
- बलौदाबाजार- 90 हजार 985 मजदूरों को मिला रोजगार
- बेमेतरा- 87 हजार 747 मजदूरों को मिला रोजगार
- रायपुर- 82 हजार 297 मजदूरों को मिला रोजगार
- धमतरी- 80 हजार 732 लोगों को रोजगार
- जशपुर- 64 हजार 323 लोगों को मिला रोजगार
- गरियाबंद में 63 हजार 969 लोगों को रोजगार
- दुर्ग- 58 हजार 732, लोगों को मिला रोजगार
- कांकेर- 56 हजार 278 लोगों को रोजगार
- सूरजपुर- 55 हजार 309 लोगों को मिला रोजगार
- सरगुजा- 47 हजार 271 लोगों को रोजगार
- रायगढ़- 46 हजार 722 लोगों को मिला रोजगार
- कोरिया- 41 हजार 518 लोगों को रोजगार
- बलरामपुर- 37 हजार 801 लोगों को मिला रोजगार
- कोरबा- 30 हजार 824 लोगों को रोजगार
- कोंडागांव- 23 हजार 999 लोगों को मिला रोजगार
- सुकमा- 20 हजार 547 लोगों को रोजगार
- बस्तर- 18 हजार 800 लोगों को मिला रोजगार
- दंतेवाड़ा- 12 हजार 911 लोगों को रोजगार
- नारायणपुर- 9925 लोगों को मिला रोजगार
- वहीं बीजापुर में 9257 लोगों को रोजगार मिला है.
मनरेगा के तहत 20,226 करोड़ रुपए की राशि जारी