रायपुर: प्रदेश में बढ़ते क्राइम रेट को लेकर डीजीपी डीएम अवस्थी के निर्देश के बाद जिला पुलिस एक्शन मोड में है. लगातार अवैध सट्टेबाजों, जुआरियों और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है. तिल्दा पुलिस ने साढ़े 14 लाख का जुआ खेलते हुए 18 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
तिल्दा पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह पूरी कार्रवाई की गई है. सूचना मिली थी कि तिल्दा में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया. आरोपी साढ़े 14 लाख का जुआ खेल रहे थे.
साढ़े 14 लाख रुपए नगद बरामद डीजीपी ने कुछ दिनों पहले ली थी बैठक
बता दें कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर अब पुलिस सख्त हो गई है. बीते कुछ दिनों पहले डीजीपी डीएम अवस्थी ने रायपुर एसएसपी अजय यादव, रायपुर आईजी आनंद छाबड़ा, रायपुर एडिशनल एसपी शहर, रायपुर एडिशनल एसपी ग्रामीण सहित पांचों डिविजन के सीएसपी के साथ बैठक की थी. इस बैठक में राजधानी में लगातार बढ़ रहे क्राइम और शहर की कानून-व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने के दिशा-निर्देश दिए थे. जिसके बाद पुलिस लगातार जुआरियों और सटोरियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें- दुर्ग पुलिस के 5 दिनों के अभियान में 810 जुआरी गिरफ्तार, 6 लाख रुपए जब्त
राजधानी रायपुर के अलावा प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. दुर्ग जिले में दिवाली के दौरान जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया था. इस अभियान में 5 दिनों में कुल 810 जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. जिनके पास से लगभग 6 लाख रुपये जब्त किए गए हैं. पूरे जिले में कुल 234 प्रकरण दर्ज किए गए हैं.