रायपुर: राजधानी रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों के लिए नामांकन की समीक्षा के बाद कुल 603 प्रत्याशी पात्र पाए गए थे. इसमें से 178 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं. सोमवार नामांकन वापस लेने का आखरी दिन था.
रायपुर : निकाय चुनाव में 178 प्रत्याशियों ने नाम लिया वापस - प्रत्याशियों ने लिया नामांकन वापस
राजधानी रायपुर में 178 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. सोमवार नामांकन वापस लेने का आखरी दिन था.
![रायपुर : निकाय चुनाव में 178 प्रत्याशियों ने नाम लिया वापस 178 प्रत्याशियों ने लिया नामांकन वापस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5325032-thumbnail-3x2-ec.jpg)
178 प्रत्याशियों ने लिया नामांकन वापस
कांग्रेस, बीजेपी और निर्दलीय को मिलाकर अब कुल 425 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है.