रायपुर: राजधानी रायपुर में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में हुई लापरवाही के मामले में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 9 शिक्षकों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है. साथ ही एक शिक्षक की वेतनवृद्धि रोकने की अनुशंसा भी बोर्ड ने भेजी है.
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बड़ी कार्रवाई, 9 शिक्षकों को किया ब्लैक लिस्टेड - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल
रायपुर में पुनर्मूल्यांकन में 50 से ज्यादा नंबर बढ़ने को लेकर कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ब्लैक लिस्टेड कर दिया है.
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल
इस मामले में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव विजय गोयल ने कहा कि इस पर काफी समय से जांच चल रही थी और जांच पूरी होने के बाद जो दोषी पाए गए हैं उन पर कार्रवाई की गई है.
176 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई
बता दें कि पुनर्मूल्यांकन में 50 से ज्यादा नंबर बढ़ने को लेकर कार्रवाई की गई थी. मूल्यांकन में गड़बड़ी करने पर अब तक हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के 176 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है.
Last Updated : Jan 8, 2020, 9:01 AM IST