रायपुर:कोविड-19 के कारण पूरे विश्व में लॉकडाउन है. इधर, खैरागढ़ स्थित इंदिरा संगीत कला विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने आए श्रीलंका के 17 स्टूडेंट्स को मंगलवार को श्रीलंका सरकार के विशेष आग्रह पर स्वदेश रवाना कर दिया गया है.
सभी स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रह रहे थे, यहां इन्हें नियम पूर्वक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रखा जा रहा था, इस दौरान स्टूडेंट्स अपने रियाज और अभ्यास को भी बखूबी से निभा रहे थे.
श्रीलंका सरकार ने लगाई थी गुहार
श्रीलंका सरकार ने छात्रों को वापस भेजने की गुहार लगाई थी. जिसके बाद श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने भारत सरकार से संपर्क किया था. इन 17 स्टूडेंट्स में 12 लड़कियां और 5 लड़के शामिल हैं.